What is Cloud Computing ?



What is Cloud Computing and How to use,benefits of Cloud Computing in Hindi ?

What is Cloud Computing in hindi ? Cloud Computing क्या है ?
Cloud Computing का नाम सुनने में 2007-2008 से आया है मगर 2013 में Cloud Computing का इस्तेमाल अत्यधिक होने लगा है | यदि हम साधारण भाषा में इसका अर्थ समझे तो इसका अर्थ बादल से है | Cloud Computing एक ऐसी आधुनिक तकनीक है जिससे आप अपनी IT क्षमताओं का विकास अपनी इच्छा अनुसार या अपने business की आवश्यकता में कर सकते है और उनको कही भी जैसे की Office,घर जैसी जगहों में इस्तेमाल कर सकते है क्युकी Cloud किसी network जैसे इन्टरनेट के द्वारा चलता है | ये IT को “as a service” उपलब्ध कराता है , जैसे Software application , storage , network , Infrastructure आदि | Cloud का इस्तेमाल Data Store करने के लिए किया जाता है


यदि आप इसी Post से सम्बंधित Cloud storage के बारे में जानकारी जानना चाहते है तो link में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े :-What is Cloud Storage and How to use Cloud Storage in Hindi?
Cloud Computing Definition in Simple Words
और दुसरे शब्दों में कहे तो Cloud Computing बादलो का एक जल है जिसमे हर तरह की जानकारी डाल सकते है और जब चाहे तब उस डाटा या जानकारी को Computer,Tablet या मोबाइल फ़ोन की सहायता से देख और Update कर सकते है | इन्टरनेट "Cloud Computing" का इस्तेमाल कर चूका है और कर भी रहा है | मगर Cloud Computing एक छोटा सा भाग ही इस्तेमाल करता आया है जैसे–Computer,Tablet,मोबाइल से इन्टरनेट का इस्तेमाल, फेसबुक,gmail,Whatsapp,आदि |

मगर आजकल Cloud Computing ने बड़ा रूप ले लिया है और हर कोई इसमें अपने आवश्यकता या जरुरत के अनुसार किसी भी application,App Data का इस्तेमाल कर सकता है | यह एक बड़ी ही जरूरतमंद सुविधा है जिससे की सभी जरुरी Files को जैसे Documents,photo,music,video आदि को कंप्यूटर में इन्टरनेट पर भी Save कर सकते है | यह File दो प्रकार से Save करी जा सकती है, Personal and Shared |

Personal Save की गयी File को आपके अल्वा कोई और Edit नहीं कर सकता है और ना ही छेड़खानी कर सकता है किन्तु Shared Files को आप अपने दोस्त को किसी Group में Convert करने की सुविधा होती है जिससे यह फयादा होता है की यदि आप कोई Project पर कार्य कर रहे है तो आप उसे आसानी से Shared कर सकते हो | उस Files को Convert कर सकते हो | इसमें एक और सुविधा Cloud Storage नाम से मिलती है जैसे की इसके द्वारा हम अपनी  फाइल को Online और Offline में Save रख सकते है

Example of Cloud Computing:-

उदहारण:- क्या आपको पता है की आप अपने कंप्यूटर या Mobile में Google का product "Google Drive" का जो इस्तेमाल करते है | जिसमे की आप अपने Document, Files आदि चीजों को Save करते है वो भी Cloud Computing का ही उदहारण हैCloud Computing भी इसी प्रकार  Data , Document को Save करता है
Windows,Linux, OS आदि ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने के लिए Desktop या Laptop की जरुरत होती थी मगर Cloud Computing की सहायता से किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए लैपटॉप,डेस्कटॉप की जरुरत नहीं होती है | Cloud Computing के द्वारा मन चाहा Computer और उसमे Hard disk  RAM को कम और अधिक कर सकते है | किसी जगह भी रहते हुए Internet की सहायता से उसे चला सकते है या अपने Cloud Computer को Operate कर सकते है
How to use Cloud Computing in hindi ? Cloud Computing को किस तरह इस्तेमाल किया जाता है | 
Cloud Computing उपयोग करने के लिए आपको केवल सम्बंधित Cloud Storage Service उपलब्ध करने वाली वेबसाइट पर केवल अकाउंट बनाना होगा और बस आप कुछ ही मिनट में Cloud Storage Services का लाभ उठा सकेंगे |
Benefits of Cloud Computing in hindi:-
Benefits of cloud computing in hindi and What इस Cloud Computing

1.
सभी Files का online backup रहता है |

2. File
को किसी भी जगह पर Open करके कार्य किया जा सकता है |

3. 5 GB
से लेकर 25 GB तक का डाटा ऑनलाइन स्टोर किया जा सकता है |

4. किसी भी जगह घुमते समय आप अपनी Document को आप इस्तेमाल कर सकते है |

5. File
को Online भी EDIT किया जा सकता है |

6.
इस सुविधा का लाभ निशुल्क ले सकते है |

7.
इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसानी है यह एक Computer / Windows Explorer की तरह दिखाई देता है |

8.
इसमें कोई अतिरिक्त hardware नहीं लगाना पड़ता है |

9. Files
को एक साथ mobile,Computer,laptop,tablet में access किया जा सकता है |

10.
इसका सबसे बड़ा फयादा यह है की किसी भी Size की File को Online Share कराया जा सकता है ,कोई File Size Limit नहीं होती है ,जैसा की आपको पता है की Email के करने के दौरान File Attachment 10 MB से ज्यादा का मान्य नहीं होता है, किन्तु इसमें आप किसी भी size की File को Online Share करा सकते है |

11. File
को एक साथ कई स्थान पर खोला जा सकता है |

12. Computer
ख़राब होने की दशा में किसी भी New Computer में File को Easily से Backup लिया जा सकता है |

13.
अगर आप एक developer, tester या IT इंजीनियर हैं, तो क्लाउड के द्वारा आप अपने प्रयोगों की आसानी से टेस्टिंग कर सकते हैंबिना live environment को नुक्सान पहुंचाए|
Website that Provided
Cloud Computing :-

यह वेबसाइट Cloud Computing की सुविधा प्रदान करती है |

Google Drive.
Microsoft Sky Drive.
Yandex. Disk Cloud services.
4 Sync.
Drop Box
.  

No comments: